ज़िन्दगी से जंग
ज़िन्दगी आ !
दो दो हाथ कर लें
कोशिश कर तू
मुझे पटखनी देने की
ये ले मैं फिर जीती
तूने हर रास्ते बंद कर दिए?
ले मैं निकल गयी
पतली गली से !
अरे अरे।
फ़िर नयी चुनौतियां?
तूने समझ क्या रखा है मुझे?
मैं और मजबूत बन कर
लड़ूंगी तुझसे
तू है किस खेत की मूली ?
लड़ती जाउंगी
कभी चोट खाऊँगी
कभी हार जाऊँगी
मगर फिर भी लड़ती जाउंगी`````
जब तक तू
सुधर नहीं जाती
या फिर तू
चली नहीं जाती !
दो दो हाथ कर लें
कोशिश कर तू
मुझे पटखनी देने की
ये ले मैं फिर जीती
तूने हर रास्ते बंद कर दिए?
ले मैं निकल गयी
पतली गली से !
अरे अरे।
फ़िर नयी चुनौतियां?
तूने समझ क्या रखा है मुझे?
मैं और मजबूत बन कर
लड़ूंगी तुझसे
तू है किस खेत की मूली ?
लड़ती जाउंगी
कभी चोट खाऊँगी
कभी हार जाऊँगी
मगर फिर भी लड़ती जाउंगी`````
जब तक तू
सुधर नहीं जाती
या फिर तू
चली नहीं जाती !
No comments:
Post a Comment