कभी भी चाह नहीं थी मेरी
देवों के सिर चढ़ने की
सुरबाला के गहनों में गुंथने की
सिर्फ एक प्रार्थना की थी बनमाली से
उस पथ पर फेंकने की -
जिस पर जाते हैं अनेक वीर
मातृभूमि पर नवाने शीश !
पर हाय री किस्मत!
आज क्या हो गया है मेरा हाल-
रोज बिंधता हूँ
उन मालाओं और गुलदस्तों में
जिनसे अभिनन्दन होता
भ्रष्ट नेताओं और अफसरों का
जो मातृभूमि पर शीश नवाने वालों का
काटते हैं शीश!
और
तरह तरह के घोटालों से
होते मालामाल!
No comments:
Post a Comment