Sunday, May 26, 2013

ग्लोबल गाँव का आदमी 

इन्टरनेट ,वाई फाई ,लैपटॉप ,कंप्यूटर .....
वेबकैम ,हेड फोन ,ब्लू टूथ ,एंड्राइड फोन 
तरह तरह के उपकरणों से .....
लैस हुआ जाता है 

 ग्लोबल गाँव का आदमी
ट्विटर ,फेस बुक ,मेसंजेर, स्काइप, व्हाट्स एप
से दुनिया भर के लोगों से जुड़ जाता है
मगर घर ,परिवार और पड़ोस में क्या हो रहा है
पता नहीं पाता है

 ग्लोबल गाँव का आदमी
जी पी एस ,गूगलअर्थ के सहारे दुनिया घूम घूम आता है
मगर शहर की गलियों से अनजान रह जाता है

 ग्लोबल गाँव का आदमी
सबसे हर समय जुड़े रहने के चक्कर में
खुद से कटा चला जाता है--------
वर्चुअल वर्ल्ड की भीड़ में कहीं न कहीं खुद को
तन्हाईयों से घिरा पाता है

 ग्लोबल गाँव का आदमी 

1 comment:

  1. भागता दौड़ता आदमी.......

    सटीक रचना
    अनु

    ReplyDelete